विश्वनाथ धाम से सेंसर टोटी सहित अन्य सामान के चोरी के आरोप में चौक पुलिस ने शुक्रवार रात परिसर से तीन सफाई कर्मियों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 50 हजार मूल्य का पांच पेपर होल्डर और पांच सेंसर टोटी बरामद हुई। तीनों आरोपी धाम परिसर में ही सफाई का काम करते थे।चौक इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा के अनुसार गिरफ्तार पड़ाव के सुजाबाद निवासी सोनू, रवि कुमार और डब्लू ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का निर्माण करा रही पीएसपी कंपनी के सेफ्टी इंजीनियर विपुल कुमार सिंह व सहयोगी गौरव सेंटर ने शुक्रवार को मुकदमा दर्ज कराया था कि परिसर से सेंसर टोटी और पेपर होल्डर चोरी हो गया। कॉरिडोर में सफाई करने वाले कर्मचारी पूर्व से ही सामानों की चोरी कर रहे थे। अपने एक साथी के साथ तीनों परिसर से सेंसर टोटी, पेपर होल्डर, यूरिनल बैटरी कवर, वाटर टैप व अन्य कीमती सामान की चोरी की। परिसर से सामान बाहर ले जाते समय आरोपियों को पकड़ा गया, जबकि साथी फरार हो गया।
काशी विश्वनाथ धाम से सेंसर टोटी चोरी मामले में तीन सफाईकर्मी गिरफ्तार,
pramod sharma
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know