जौनपुर:- मंदबुद्धि युवक चलते ऑटो रिक्शा से कूदा, ट्रक की चपेट में आने से मौत-
जौनपुर। गौराबादशाहपुर:- जौनपुर-आजमगढ़ राजमार्ग पर गुरुवार की सुबह मंदबुद्धि युवक चलते ऑटो रिक्शा से सड़क पर कूद पड़ा। वहीं ट्रक की चपेट में आ जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। चालक हादसे के बाद ट्रक लेकर भाग गया, स्वजन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ट्रक व चालक का पता लगाने का प्रयास कर रही है। पंचहटिया निवासी 32 वर्षीय राज कुमार की मानसिक स्थिति कुछ दिनों से खराब चल रही थी। मां दुर्गावती और पत्नी संजू झाड़-फूंक कराने के लिए उसे गौराबादशाहपुर लेकर जा रही थीं। रास्ते में पहली बार वह चलते ऑटो रिक्शी से कूदा तो वाहन की चपेट में आने से बाल-बाल बच गया। बिथार गांव के पास वह फिर अचानक कूद गया तो पीछे से आ रहे ट्रक के पहिए के नीचे आकर कुचल गया। मां व पत्नी की आंखों के सामने उसने दम तोड़ दिया, इस घटना से आस-पास के लोग भी स्तब्ध हैं। राज कुमार की हादसे में मौत से घर में कोहराम मच गया है। मां दुर्गावती देवी व पत्नी संजू का रो-रोकर बेहाल है, दोनों के करुण क्रंदन से माहौल गगमीन हो गया है। मृत राज कुमार के दो बेटियां क्रमश: आठ व पांच वर्ष की है उनके सिर से पिता का साया छिन गया। संजू होश आने पर बस एक ही बात कहती है कि किसके सहारे बाकी पहाड़ सरीखी जिंदगी कटेगी। कैसे बेटियों के हाथ पीले होंगे। जवान बेटे की मौत ने लोरिक को भी तोड़कर रख दिया है। लोरिक के पांच पुत्र व एक पुत्री में राज कुमार सबसे बड़ा था। वह मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know