जौनपुर:- अपर पुलिस अधीक्षक नगर के द्वारा पुलिस लाइन सभागार में जनपद के व्यापारियों के साथ गोष्ठी का आयोजन कर सुरक्षा का दिलाया गया भरोसा
 
जौनपुर। डा0 संजय कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के द्वारा पुलिस लाइन सभागार में जनपद के व्यापारियों के साथ गोष्ठी का आयोजन कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया। बुधवार को डा0 संजय कुमार,अपर पुलिस अधीक्षक नगर के द्वारा पुलिस लाइन सभागार में जनपद के विभिन्न व्यापार मंडल, व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों एवं व्यापारियों की गोष्ठी की गई। गोष्ठी के दौरान व्यापारी बंधु सम्मिलित हुए जिनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई और उनकी सुरक्षा से संबंधित समस्त पहलुओं की समीक्षा कर निराकरण करने एवं सम्पूर्ण सुरक्षा का आश्वासन देते हुए अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे विभिन्न अभियानों के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से व्यापारियो को अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने, आपसी सहयोग से मार्केट में सुरक्षा गार्ड/चौकीदार रखने, व्यापारिक कार्यों के दौरान कैश के परिवहन करने से पूर्व पुलिस को सूचित करने आदि के संबंध में अवगत कराया गया। यातायात के सुचारू रूप से संचालन एवं जाम की समस्या के निराकरण हेतु समस्त व्यापारियों से सड़क पर अतिक्रमण न करके अपने-अपने प्रतिष्ठान के अंदर ही व्यापार करने हेतु भी निर्देशित किया गया। गोष्ठी के दौरान व्यापारीगण द्वारा बताये गये अन्य बिन्दुओ को संज्ञान लेकर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु आश्वस्त किया गया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने