जौनपुर/मुंगराबादशाहपुर:- बाइक सवार युवक कार के चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल
जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर:- थाना क्षेत्र के मुंगराबादशाहपुर गांव मझगवां निवासी शंकर लाल गुप्ता 43 वर्ष जो हिन्दू इण्टर कालेज मुंगराबादशाहपुर में बड़े बाबू के पद पर कार्यरत हैं। रोज़ाना की भति गुरूवार सुबह को कालेज जा रहे थे,जैसे ही वह गड़ियवा हाइवे पर पहुंचे ही थे तभी तेज रफ्तार से आ रही कार की चपेट में आ गए। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार इतनी तेज रफ्तार में थी कि धक्का लगते ही वे उड़ते हुए खेत में जा गिरे। जिससे उनके पैर व सिर में गंभीर चोटे आई, इस घटना में बाइक व कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। आसपास के लोगो ने उन्हें उपचार हेतु मुंगराबादशाहपुर प्राथमिक स्वस्थ केन्द्र भर्ती कराया गया। जहां पर हालात गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know