जौनपुर। वृद्ध की मौत के मामले में बेटे समेत आठ के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

जौनपुर। लाइन बाजार थाना के सरफराजपुर में मारपीट में घायल वृद्ध सोमारू बिंद की इलाज के दौरान मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद बेटे समेत आठ आरोपितों के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसी के साथ ही पुलिस ने शुक्रवार को शव सड़क पर रखकर घंटे भर रास्ता जाम करने के मामले में भी कुछ नामजद व करीब एक सौ अज्ञात आरोपितों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज की है। गत 21 मई को सोमारू की उसके बेटे दिलीप व पड़ोसियों से मारपीट हो गई थी। गंभीर रूप से घायल सोमारू ने शुक्रवार की सुबह बीएचयू ट्रामा सेंटर में दम तोड़ दिया था। स्वजन व ग्रामीणों ने शव सड़क पर रखकर करीब एक घंटे तक रसूलाबाद तिराहा से चौकिया रोड पर आवागमन ठप रखा था। उनका आरोप था कि पुलिस ने पूरे प्रकरण में उदासीनता बरती है। बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज सकी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस ने मृत सोमारू की पत्नी सुशीला की तहरीर पर उनके बेटे दिलीप, पड़ोसी गुल्लू समेत आठ आरोपितों के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्रा ने बताया कि बिना वजह रास्ता जाम कर सामान्य आवागमन बाधित करने के मामले में पुलिस ने अपनी तरफ से कुछ नामजद और करीब एक सौ अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। अज्ञात आरोपितों को चिह्नित किया जा रहा है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने