मुंगराबादशाहपुर जौनपुर। प्रेस की स्वतंत्रता से ही मजबूत लोकतंत्र का निर्माण होता है- सूरज विश्वकर्मा
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। प्रेस की स्वतंत्रता से ही एक मजबूत लोकतंत्र का निर्माण होता है प्रेस समाज का दर्पण है इसे लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना जाता है। आपका योगदान राष्ट्र निर्माण में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उक्त बातें हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर सोमवार को भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के जिलाउपाध्यक्ष सूरज विश्वकर्मा ने कहीं। उन्होंने कहा कि हिंदी पत्रकारिता दिवस हर साल 30 मई को मनाया जाता है। दरअसल इसे मनाने की वजह यह है कि इसी दिन साल 1826 में हिंदी भाषा का पहला अखबार 'उदन्त मार्तण्ड' प्रकाशित होना शुरू हुआ था। इसका प्रकाशन तत्कालीन कलकत्ता शहर से किया जाता था और पंडित जुगल किशोर शुक्ल ने इसे शुरू किया था। शुक्ल स्वयं ही इसके प्रकाशक और संपादक थे। मूल रूप से कानपुर के रहने वाले जुगल किशोर शुक्ल वकील भी थे। स्वस्थ व पारदर्शी लोकतंत्र की स्थापना में पत्रकारिता जगत की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है,अपने कर्तव्यपथ पर निष्ठावान तरीके से आगे बढ़ते हुए देश व समाज की भलाई में आप अपना योगदान देते रहें हैं। हिंदी पत्रकारिता का देश में स्वर्णिम इतिहास रहा है। स्वाधीनता आंदोलन में पत्रकारिता ने स्वतंत्रता की अलख जगाने में अहम भूमिका निभायी। निष्पक्ष पत्रकारिता लोकतंत्र की आवश्यकता है, जितनी मजबूत पत्रकारिता होगी, उतना ही प्रजातंत्र भी सुदृढ़ होगा। पत्रकार सदैव गरीबों और असमर्थों की आवाज बनकर अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुए सत्य की ज्योत को देदीप्यमान रखें, असहायों के हितों की चिंता और रक्षा करते रहें हैं। पत्रकार अपनी जान की परवाह किए बिना खबरों का संकलन करते हैं और निष्पक्ष होकर सच्चाई को जनता के सामने लाने का काम करते हैं चाहे वो किसी तरह का घोटाला मामले, रिश्वतखोरी, सरकारी योजनाओं, असहाय पीड़ितों की आवाज़ बनकर शासन प्रशासन तक पहुंचाने का काम करते हैं पत्रकार, जब जनता को शासन प्रशासन से न्याय नहीं मिल पाता है तब उनकी आखिरी उम्मीद केवल कलमकार पत्रकार होते हैं और पत्रकार बखूबी अपने कर्तव्यपरायणता के साथ जनता की ताकत बनते हैं उम्मीद बनते हैं अंधे की लाठी बनते हैं। पत्रकारिता एक सेवा कार्य है देश के लिए, सेवा समाज के लोगों के लिए असहायों,पीड़ितों के लिए।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know