7 मई 2022
संवाददाता अम्बेडकर नगर
अम्बेडकर नगर जिले के विकास खण्ड जहाँगीरगंज में पशु आश्रय स्थल पर पशुओं को भूसा दाना चुन्नी चोकर सप्लाई करने वाले सप्लायर का भुगतान न होने से जहाँ पशुओं के लिए भूसा सप्लाई प्रभावित हो रही है तो वहीं सप्लायर भुखमरी की कगार पर पहुँच गये हैं। आपको बता दे कि पशुओं को बीते 3 वर्षों से प्रतिदिन की खर्च में एक रुपये की बढ़ोतरी नही की गई है जबकि महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है प्रति पशु को प्रतिदिन की खर्च आज भी 30 रुपये निर्धारित है उसी में चारा चोकर सारी व्यवस्था देनी पड़ती है । योजना में मंगाए गए भूसे के सप्लायर ने बताया कि मार्च अप्रैल में दिए गए भूसे का भुगतान लगभग साढ़े चार लाख रुपए का भुगतान अभी तक नही हो सका है भुगतान न होने से नए माल की खरीद प्रभावित हो रही है ऐसे में भूसे की सप्लाई प्रभावित हो रही है । भुगतान न होने से बैंक से लिये गये उधारी के कारण नोटिस जारी किया जा रहा है ऐसे में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।सप्लायर ने बताया कि यदि समय से भुगतान नहीं किया गया तो पशुओं को सप्लाई होने वाले भूसे की सप्लाई प्रभावित होगी और पशुओं के साथ सप्लायर भुखमरी पर आ जाएंगे । भुगतान के लिए सप्लायर खण्ड विकास अधिकारी को शिकायती पत्र देकर व्यवस्था बहाल करने का अनुरोध किया है जिससे सप्लाई बंद न हो और ग्राम प्रधान व सचिव की गणेश परिक्रमा करने वाले सप्लायर को निजात मिल सके ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know