औरैया // जनपद के कृषि विज्ञान केन्द्र के सहयोग एवं संरक्षण से खरबूजे की खेती से श्यामानंद कमा रहे हैं लाखों रुपये ग्राम भर्रापुर, विकास खंड- भाग्यनगर निवासी श्यामानंद जी खरबूजे की खेती कर लाखों कमा रहे हैं श्यामानंद से प्राप्त जानकारी से युवाओं को प्रोत्साहन मिलेगा पूर्व के वर्षों में श्यामानंद गेहूं-धान की खेती करते थे और बचत के नाम पर 10- 20 हजार रुपए ही बचा पाते थे वर्ष 2021 में श्यामानंद कृषि विज्ञान केंद्र, औरैया के कृषि विशेषज्ञ अंकुर झा से मिले और खरबूजे की खेती के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं खेती शुरू की और आधे एकड़ में खरबूजे की खेती मेड़ पर प्लास्टिक मल्चिंग से शुरू की खरबूजे की बौबी प्रजाति जो स्वाद में स्वादिष्ट एवं बहुत मीठी होती है और भंडारन क्षमता सामान्यत: 15 से 20 दिन एवं फ्रीज में 25 से 30 दिन तक होती है और मूल्य 50 प्रतिशत तक अधिक मिलता है आधे एकड़ में 50 कुंटल उपज हुई जो 25 से 30 ₹ प्रति किलोग्राम मूल्य प्राप्त किया जिससे कुल आय 1 लाख 20 हजार एवं शुद्ध आय 80 हजार की हुई श्यामानंद ने उमर्दा, कन्नौज एक्सीलेंस सेंटर पर पौध उगवाई एवं फरवरी 2022 में पौधरोपण किया था तथा पौध रोपण के 90 दिन बाद कुल शुद्ध आय 80 हजार रुपये की हुई खरबूजे की फसल में फलमक्खि कीट का प्रकोप अत्यधिक होता है जिसकी रोकथाम कृषि विज्ञान केंद्र से प्राप्त जानकारी एवम तकनीक फेरोमॉन ट्रैप द्वारा फल मक्खी का नियंत्रण किया और अच्छी पैदावार प्राप्त की साथ ही साथ श्यामानंद केंद्र से जानकारी लेकर भैंस भी पालते हैं और अच्छा मुनाफा प्राप्त करते हैं जो अन्य किसानों एवं युवाओं की प्रेरणा भी बने हुए हैं इनसे सीख लेकर अन्य किसानों को भी आगे आना चाहिए जिससे खुद के साथ साथ जिले का भी नाम रोशन हो।
औरैया :- कृषि विज्ञान केन्द्र के सहयोग से भाग्यनगर निवासी श्यामानंद नई तकनीक से खरबूजे की खेती से कमा रहे लाखों रुपये।
loveyoujindagionline@gmail.com
1
टिप्पणियाँ
Performance praiseworthy
जवाब देंहटाएंCongratulations
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know