जौनपुर:- बालिकाओं की शिक्षा पर विचार गोष्ठी का हुआ आयोजन
बदलापुर,जौनपुर। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का एक गोष्ठी का आयोजन डॉ ओम प्रकाश गुप्त के आवास पर आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रयागराज में रह कर सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही प्रिया वर्मा ने कहा कि बेटियाँ किसी से कम नही है। उन्हें पढ़ने-लिखने का पूर्ण अवसर मिलना चाहिए। वही रुबी सिंह जो एक सफल शिक्षिका बनना चाह रही हैं। उन्होने कहा कि लड़कियों के पढ़ने के साथ-साथ खेलने का पूरा अवसर मिलना चाहिए। वे शिक्षिका व बालिकाओं को खेल के प्रति जागरूक करने का काम करेंगी। रीना नाविक ने कहा कि अभी भी समाज में शिक्षा के प्रति जागरुकता कम है। वे शिक्षा के प्रति बालिकाओं को जागरूक करने का कार्य करेंगी। प्रीति गुप्ता ने कहा कि वह एक शिक्षिका बनेगी और गरीब परिवार को शिक्षा के प्रति जागरूक करना चाहती है। साक्षी गुप्ता एक डॉक्टर बनना चाहती हैं। उनका मानना है कि अभी भी डाक्टर कम हैं। महिला चिकित्सक का पूरी तरह से अभाव है। वह एक चिकित्सक बनकर समाज की सेवा करेंगी। शैलजा पाण्डेय ने कहा कि लड़किया एक नहीं दो- दो घर संम्भालती है - एक मायका दूसरा ससुराल। इनके पढ़ने से समाज पूरी तरह से सशक्त होगा। बालिकाओं को शिक्षित करना ही वास्तविक रूप से शिक्षा है। अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में डॉ ओम प्रकाश गुप्त ने कहा कि बालिकाओं को शिक्षित होकर समाज को नई दिशा देनी चाहिए। ऐसे समाज का निर्माण करना है जो भेद भाव, शोषण मुक्त हो। कार्यक्रम के आखिरी मे वंदना गुप्ता ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know