मुंगराबादशाहपुर/जौनपुर। प्राइवेट वाहनों के अवैध अधिक्रमण को हटाने के लिए मुंगराबादशाहपुर डिपो केन्द्र प्रभारी ने थानाध्यक्ष को लिखा पत्र
मुंगराबादशाहपुर जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर बस डिपो के सामने रोजाना लगने वाले जाम से आजिज आ कर क्षेत्रिय लोगों ने इसकी शिकायत परिवहन निगम  के शीर्ष अधिकारियों से की थी।जिसमें दिखाया कि बस डिपो मुख्य गेट के सामने प्राइवेट वाहन के खड़ा कर देने से सड़क पर जबरदस्त जाम लग जाता है। इसी के परिप्रक्ष्य में परिवहन निगम मुख्यालय लखनऊ के परिपत्र संख्या 334 रोपी\2022-प्रेस कटिंग \2022 दिनांक 19-5-2022 द्वारा निर्देश दिया गया है कि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के बस स्टेशनों, डिपो ,कार्यालय परिसर के निकट अवैध वाहनों को तत्काल हटवाया जाए। इसी संबंध में सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक प्रयागराज के द्वारा भी पत्र जारी किया गया है। जिस आदेश के अनुपालन में मुंगराबादशाहपुर डिपो केन्द्र प्रभारी पृथ्वी पाल ने शनिवार को थाना प्रभारी मुंगरा को पत्र लिख कर बस स्टेशन के मुख्य गेट पर लगने वाले अवैध प्राइवेट वाहनों को हटवाएं जाने  की मांग किया है। इस प्राइवेट वाहनों के अवैध अधिक्रमण से जहां पर जाम की समस्या बन जाती है, वहीं दुर्घटना होने की संभावना प्रबल हो जाती है। इस लिए मुख्य गेट पर लगने वाले  प्राइवेट वाहनों को तत्काल हटवाना जरूरी हो गया है। जिससे जाम और दुर्घटना की स्थिति से बचा जा सके। केन्द्र प्रभारी द्वारा थानाध्यक्ष को कार्यवाही हेतु प्राइवेट वाहनों की गाड़ी नंबर सहित सूची भी दिया गया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने