औरैया // अजीतमल बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में काम कर रहे मजदूर की शनिवार दोपहर सेंगुर नदी में डूबने से मौत हो गई एक घंटे बाद मजदूर का शव जुआ पुल से आगे पुलिस को मिला वह अपने दो साथियों के साथ नदी में नहाने गया था पुलिस ने परिजनों को जानकारी देकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा हरिद्वार के टाणा बनेला गांव निवासी दिलशाद का बेटा बिलाल (21) अपने परिवार के सदस्यों के साथ बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के निर्माण में मजदूरी करता था शनिवार दोपहर तीन बजे वह साथी फरहान व हरिद्वार के ही हरजोली गांव निवासी खालिद संग सेंगुर नदी में नहाने गया था नहाने के दौरान बिलाल डूबने लगा साथियों के शोर मचाने पर आसपास मौजूद लोग पहुंचे, लेकिन उसका पता नहीं चला युवक के डूबने की सूचना पर दरोगा देवेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू कराई गोताखोरों ने करीब एक घंटे की मशक्कत कर बिलाल का शव जुआ पुल से थोड़ा आगे नदी के पास से बरामद किया SDM अखिलेश कुमार ने बताया कि नदी में डूबे युवक का शव बरामद कर परिजनों को जानकारी दे दी गई है मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
औरैया :- काम कर रहे मजदूर की सेंगुर नदी में डूबकर मौत।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know