*पत्रकारों की सूचना एवं संवाद के लिए स्थापित लोकभवन आदि मीडिया सेंटर में जलपान की व्यवस्था के लिए डॉ मुरलीधर सिंह ने सरकार से मांगा बजट*



*12 मई 2022 (लखनऊ)।*-उप निदेशक सूचना (अयोध्या एवं लखनऊ) डॉ. मुरलीधर सिंह ने पत्रकारों की सूचना एवं संवाद के लिए स्थापित लोकभवन आदि मीडिया सेंटर पर जलपान की व्यवस्था हेतु निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उ.प्र. लखनऊ से मांगा बजट। डॉ. मुरलीधर सिंह ने बताया कि वर्तमान सरकार के पिछले कार्यकाल से वर्तमान कार्यकाल तक प्रत्येक मंगलवार को माननीय मुख्यमंत्री जी की कैबिनेट की बैठक होती है। यदि देखा जाए तो साल में लगभग 52 मंगलवार होते हैं। जिसमें कोविड-19 के कारण योगी सरकार के पिछले कार्यकाल में लगभग 35 से 40 बार ही कैबिनेट की बैठक हुई है। डॉ. मुरलीधर सिंह ने कहा कि सिर्फ और सिर्फ हमारी सरकार से बस यही मांग है कि कैबिनेट व अन्य मीडिया सेंटर पर होने वाली मीटिंगों में उपस्थित रहने वाले पत्रकार साथियों के लिए जलपान की व्यवस्था की जाए। इसमें मीडिया सेंटर ऐनस्की के लिए 20000 रुपए, विधानसभा मीडिया सेंटर के लिए 20000 रुपए व लोक भवन मीडिया सेंटर के लिए 10000 रुपए मात्र प्रतिमाह बजट की आवश्यकता है। इसके लिए योगी सरकार से मेरा अनुरोध है कि इस बजट को विभाग के माध्यम से आवंटित किया जाए। क्योंकि मेरा मीडिया क्षेत्र में लगभग 34 वर्षों का अनुभव है कि पत्रकार साथियों को मात्र सम्मान एवं सूचना चाहिए। इसके अलावा व्यक्तिगत तौर पर हम लोगों को कुछ नहीं चाहिए।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने