मिशन शक्ति अभियान के तहत आयोजित हुई महिला वीट अधिकारियों की कार्यशाला,
महिला वीट अधिकारियों व महिला आरक्षियों को प्रदान की गयी विभागीय योजनाओं की जानकारी
बहराइच 20 मई। नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलम्बन के लिए संचालित मिशन शक्ति अभियान अन्तर्गत जनपद की महिला वीट अधिकारियों व महिला आरक्षियों को केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा महिला कल्याण एवं सशक्तिकरण के दृष्टिगत से संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान किये जाने के उद्देश्य से पुलिस लाइन परिसर में वृहद कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला आयोजन का उद्देश्य है कि महिला वीट अधिकारियों व महिला आरक्षियों द्वारा वीट के भ्रमण के दौरान पंचायत भवनों में चौपाल आयोजित कर महिला उत्पीड़न से सम्बन्धित समस्याओं की जानकारी प्राप्त कर उसका समाधान कराये जाने के साथ-साथ सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान कर योजनाओं से लाभान्वित कर स्वावलम्बन की राह दिखाना है। साथ ही योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में किसी प्रकार की समस्या का समाधान कराकर उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाना है।
कार्यशाला के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर कंुवर ज्ञानन्जय सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, सहायक श्रमायुक्त सिद्धार्थ मोदीयानी, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय सिंह, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ए.के. गौतम, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजन कुमार, पीओ डूडा संजय सिंह सहित महिला एवं बाल विकास योजना, मत्स्य, उद्योग, कौशल विभाग सहित अन्य विभागों से सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की गयी। कार्यशाला के दौरान मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, राष्ट्रीय पोषण मिशन, महिला हेल्पडेस्क, महिला साइबर सेल, महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी परामर्श केन्द्र, महिला पुलिस बीट व महिला बीट पुलिस अधिकारी व मिशन शक्ति कक्ष इत्यादि की जानकारी प्रदान की गयी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know