औरैया // दवा लेने के लिए कानपुर जा रहे शहर के सराफा कारोबारी व आढ़ती समेत चार लोगों की कानपुर देहात के अकबरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी बुधवार देर रात शव घर पहुंचने पर स्वजन में कोहराम मच गया गुरुवार को शवों का अंतिम संस्कार किया गया घाट पर सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे सभी की आंखें नम रही बताया गया कि आढ़ती राजू उर्फ सुशील पोरवाल पुत्र राम प्रकाश निवासी दिबियापुर रोड अपने छोटे पुत्र मयंक के साथ दवा लेने बुधवार को कार से कानपुर जा रहे थे कार में उनके साथ निझाई मोहल्ला निवासी सराफा कारोबारी अरविंद माधव पुरवार पुत्र वंशीधर पुरवार भी थे कानपुर देहात के अकबरपुर थाना क्षेत्र के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग इटावा कानपुर पर पानी के टैंकर से टकरा गई कार सवार पिता-पुत्र, सफारा कारोबारी के अलावा चालक अजहर अली पुत्र अफसर अली निवासी जमालशाह तिलक नगर की मौके पर मौत हो गई थी सभी के शव बुधवार की देररात उनके घरों पर पहुंचे गुरुवार को यमुना तट पर शवों का अंतिम संस्कार किया गया इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ घाट पर देखने को मिली शहर में सराफा कारोबारियों ने प्रतिष्ठानों को बंद रखा।
औरैया :- यमुना घाट पर हुआ सभी मृतकों का अंतिम संस्कार।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know