*वज्रपात से बचने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें दामिनी ऐप , एडीएम ने 16 विभागीय अधिकारियों को लिखा पत्र)*
*वज्रपात से बचाएगा दामिनी एप, वज्रपात से 03 घंटे पहले देगा वज्रपात की सूचना - एडीएम*
आगामी दिनों में बारिश या खराब मौसम के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से घटित होने वाली जनहानि , पशुहानि व इन्फास्ट्रक्चर हानि को न्यूनतम किए जाने के लिए एडीएम / प्रभारी अधिकारी दैवीय आपदा राम अभिलाष ने 16 विभागीय अधिकारियों सहित जनसामान्य से सीधे जुड़े हुए व्यक्तियों , पदाधिकारियों एवं सम्भ्रान्जजनों से अपील की है कि वे अपने व अपने अधिकारियों - कर्मचारियों सहित जनसामान्य के मोबाइल में दामिनी एप डाउनलोड कराएं तथा लोगों को इसके बारे में जागरूक करें । अधनीस्थ राजस्व , स्वास्थ्य , पुलिस , नगर निकाय बेसिक शिक्षा , माध्यमिक शिक्षा , बाल विकास , पंचायतीराज सहित 16 विभागीय अधिकारियों को जारी पत्र में एडीएम ने कहा है कि प्रतिवर्ष वज्रपात से बड़ी संख्या में जनहानि व पशुहानि होती है तथा इन्फास्ट्रक्चर को भी भारी नुकसान पहुंचता है । वज्रपात से कम से कम क्षति हो इसके लिए प्रभावी व्यवस्था को अपनाने के साथ ही अधिसूचित आपदाओं की पूर्व चेतावनियों एवं अलर्ट को आम जनमानस तक समय से पहुचांकर आपदा को कम किया जा सकता है । वज्रपात से होने वाली जनहानि के न्यूनीकरण हेतु राहत आयुक्त कार्यालय , उत्तर प्रदेश द्वारा इंन्टीग्रेटेड अर्ली वार्निंग सिस्टम विकसित किया गया है । इन्टीग्रेटेड अर्ली वार्निंग सिस्टम , मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट व डाटा को फेच करके राहत आयुक्त कार्यालय की वेबसाइट पर रजिस्टर्ड ग्राम प्रधानों , लेखपालों , आंगनवाड़ी कार्यकत्री , आशा , पुलिसकर्मियों एवं कृषकों को बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के रियलटाइम में प्रेषित करता है । इन्टीग्रेटेड अर्ली वार्निंग सिस्टम के माध्यम से किसी संभावित आपदा या खराब मौसम का अलर्ट मात्र उन्हीं लोगों को प्राप्त होता है , जिनका मोबाइल नम्बर राहत आयुक्त कार्यालय की वेबसाइट पर रजिस्टर्ड है परन्तु प्रदेश में प्रतिवर्ष वज्रपात से होने वाली क्षतियों के दृष्टिगत ऐसी व्यवस्था की आवश्यकता है , जिसकी पहुंच आम जनमानस तक आसानी से हो । इसी को ध्यान में रखते हुए वज्रपात की पूर्व चेतावनी व अलर्ट प्रेषित किये जाने हेतु दामिनी ऐप विकसित किया गया है । इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है । दामिनी ऐप लगभग 20 किमी के क्षेत्र में संभावित लाइटनिंग अलर्ट का नोटिफिकेशन लगभग 3-4 घण्टे पूर्व प्रेषित करता है जिससे व्यक्तियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचने तथा बचाव का अवसर प्राप्त हो सकेगा । वज्रपात की पूर्व चेतावनी व अलर्ट को अधिक से अधिक व्यक्तियों तक पहुंचाने के लिये दामिनी ऐप को जनपद , तहसील ग्राम व ब्लाक स्तर के सम्बन्धित अधिकारियों , समस्त ग्राम प्रधानों , लेखपालों , पंचायत सचिवों , नगर निकायों के सभासदों , ग्राम रोजगार सेवक , कोटेदारों , आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों , आशाओं , एएनएम , एनसीसी कैडेट्स , होमगार्ड्स , युवक मंगल दलों , स्वयं सहायता समूह की महिलाओं , प्राथमिक विद्यालयो , इंटर कालेजों , महाविद्यालयों के अध्यापकों एवं छात्र - छात्राओं , श्रमिकों , विभिन्न व्यापारिक संगठनों के माध्यम से संस्थानों में कार्यरत कर्मियों सहित अपने अधीनस्थ कार्यालयों में कार्यरत समस्त अधिकारियों-कर्मचारियों के मोबाइल में दामिनी-एप डाउनलोड करायें। उन्होंने कहा कि वज्रपात से होने वाली मृत्यु एवं दुर्घटनाओं के सम्बन्ध में मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा चिन्ता व्यक्त करते हुए वज्रपात की घटनाओं में जागरूकता के माध्यम से कमी लाने के निर्देश दिए गए हैं। इसलिए स्वयं के मोबाइल में दामिनी एप डाउनलोड करने के साथ ही जनसामान्य को भी इस अति उपयोगी दामिनी एप के बारे में बताएं जिससे वज्रपात की पूर्व चेतावनी व अलर्ट अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सके तथा वज्रपात से होने वाली क्षतियों को न्यूनीकृत किया जा सके ।



उमेश चन्द्र तिवारी
9129813351
हिन्दीसंवाद न्यूज़ 
बलरामपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने