जौनपुर:- विदेश भेजने का सपना दिखा जालसाज करोड़ रुपए लेकर चंपत

टूर एंड ट्रैवल का बोर्ड लगाकर रकम इकट्ठा कर कर भाग निकला संचालक
ठगी का शिकार लोगों ने किया जमकर हंगामा

पुलिस ने संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी

शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के अख्खन सराय में टूर एंड ट्रेवल्स का ऑफिस खोलकर एक जालसाज ने लगभग दो सौ लोगों से वीजा पासपोर्ट बनवाने व विदेश भेजने के नाम पर करीब एक करोड़ रुपए उगाही कर भाग निकला। शनिवार की देर शाम सैकड़ों की संख्या में ठगी के शिकार हुए लोग ऑफिस में ताला बंद देखकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर टूर एंड ट्रैवल के संचालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए मामले की छानबीन में जुटी है। क्षेत्र के अख्खन सराय स्थित पेट्रोल पंप के सामने करीब 6 माह पूर्व शक्ति टूर एंड ट्रैवल के नाम से एक ऑफिस खुली जिसमें लोगों का वीजा पासपोर्ट बनवाने व विदेश भेजने की बात करते हुए एक व्यक्ति जो अपना नाम राहुल कुमार सिंह निवासी महराजगंज बता रहा था। जो लोगों से धन उगाही शुरू की उसने किसी से 25 किसी से 50 कुछ लोगों से लाख रुपए तक की वसूली की और जब समय बीतने लगा लोग पासपोर्ट वीजा व विदेश यात्रा के लिए दबाव बनाना शुरू किए तो जालसाज ने सभी को वीजा पासपोर्ट व टिकट देने की बात कहते हुए शनिवार को ऑफिस बुलाया जब तक लोग वहां पहुंचते उसके पहले ही वह आफिस पर ताला बंद करके भाग निकला था। ताला बंद है देखकर लोगों ने खुद को ठगा महसूस करते हुए हंगामा शुरू किया और जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची हंगामा कर रहे लोगों को कार्रवाई का आश्वासन दिया तब जाकर लोग शांत हुए। पुलिस ने टूर एंड ट्रेवल संचालक राहुल कुमार सिंह निवासी महाराजगंज के विरुद्ध संबंधित धारा में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की छानबीन में जुटी है। पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार आर्य ने बताया कि एक जालसाज द्वारा सैकड़ों लोगों से ठगी की गई है जालसाज के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर मामले की छानबीन की जा रही है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने