जौनपुर:- मनरेगा में लाखों के गोलमाल के आरोपित पूर्व प्रधान पर केस
न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा
खुटहन,जौनपुर। दरना गाँव के पूर्व प्रधान समरनाथ यादव के खिलाफ आधा दर्जन अपात्रों का जॉबकार्ड बनवाकर मनरेगा की मजदूरी का पैसा दूसरे के खाते में भेजवा कर लाखो रुपये का गोलमाल किए जाने का आरोप गांव के ही कार्डधारक ने लगाया है। उसने न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया दिया था। कोर्ट के आदेश पर थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। गांव निवासी प्रदीप यादव ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि पूर्व प्रधान के द्वारा उसके नाम से जॉबकार्ड बनावाया गया था। उसके नाम से मजदूरी के हजारों रूपये बैंक में दूसरे खातेदार के नाम भेज फर्जी तरीके से निकाल लिया गया है। ऐसा वाकया कई लोगों के साथ किया गया है। यहां तक कि शत प्रतिशत दिव्यांग एक महिला के नाम से भी इसी तरह हेराफेरी कर मजदूरी के रुपये फर्जी तरीके से भुगतान करा लिया गया है। पुलिस ने धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know