जौनपुर- बाईक चोरों का जलवा बरकरार, डीएम व पुलिस अधीक्षक कैंपस भी हुआ असुरक्षित
 
अपर जिलाधिकारी भू 0रा0 कोर्ट के सामने से मोटरसाइकिल हुई चोरी।

जौनपुर। जिले में चोरों का जलवा कायम है चोर लगातार मोटरसाइकिल पर अपना हाथ साफ कर रहे हैं आलम यह है कि जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक कार्यालय भी अब असुरक्षित होता नजर आ रहा है। जहां फरियादी अपनी पीड़ा लेकर उच्च अधिकारियों के पास आते हैं तो उससे बड़ा चिड़िया साथ में बोनस में लेकर जाते हैं। उसी क्रम में थाना गौराबादशाहपुर के गद्दोपुर निवासी अच्छेलाल यादव ने बताया कि वह अपर जिलाअधिकारी भू व राजस्व के यहां कोर्ट नम्बर 14 में तारीख देखने आए थे। दोपहर में जब वह अपनी मोटरसाइकिल स्पलेंडर प्रो जिसका नम्बर UP62 AV 0029 को अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व कोर्ट के सामने खड़ी करके राजस्व कार्यालय के अंदर गए और तारीख देखने के उपरांत 10 मिनट के बाद वापस लौटे तो मोटरसाइकिल निश्चित स्थान से गायब थी। इधर-उधर ढूंढने के बाद जब यह महसूस हुआ कि मोटरसाइकिल चोरी हुई तो प्रार्थी सिविल लाइन चौकी में प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराने की तहरीर दिया। साथ ही प्रभारी महोदय से निवेदन किया कि मुकदमा पंजीकृत कर उक्त चोर के ऊपर कारवाई की जाए और मोटरसाइकिल वापस दिलाई जाए। जिस पर चौकी प्रभारी ने आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के भीतर मोटरसाइकिल चोरों को पकड़ा जाएगा और मोटरसाइकिल वापस दिलाई जाएगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने