जौनपुर:- साइबर क्राइम से बचाव को किया जागरूक
जौनपुर। नगर की अग्रणी संस्था जेसीआई के अध्यक्ष डा. संदीप पाण्डेय ने नगर के एक प्रतिष्ठित होटल में सभी सम्मानित सदस्यों को जीएसटी जैसे विषय की सम्पूर्ण जानकारी तथा साइबर क्राइम से बचाव हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किया। जीएसटी ट्रेनिंग सीए रितुल पाठक और एण्टी साइबर क्राइम की ट्रेनिंग पुलिस विभाग के साइबर सेल के ओम प्रकाश जायसवाल ने दी। सीए रितुल पाठक ने जीएसटी के सम्बन्धित विषयों पर प्रकाश डाला और संस्था के सदस्यों के प्रश्नों का भी समुचित उत्तर दिया। साइबर सेल के ओम प्रकाश जायसवाल ने बताया कि आप जिन्हें नहीं जानते, उनकी फेसबुक रिक्वेस्ट स्वीकार न करें, अपनी फेसबुक प्रोफाइल को छुपाकर रखें तथा कभी भी अपनी किसी भी सन्दर्भ में आई हुई ओटीपी किसी को न बतायें। साइबर क्राइम को रोकने के लिये उन्होंने बहुत सारी जानकारियां दी। पूर्व मण्डलाध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने कहा कि ट्रेनिंग संस्था की आत्मा है और यह संस्था सदैव इसके माध्यम से लोगों के व्यक्तित्व को निखारने का कार्य करती है। सोनी जायसवाल, कंचन पाण्डेय, स्वर्णिमा जायसवाल, वन्दना गुप्ता, रमेश श्रीवास्तव, नीरज श्रीवास्तव, गुप्ता, अर्चना सिंह, मीनू श्रीवास्तव, पूनम श्रीवास्तव, नीलम जायसवाल, सिम्पल सोनी, नीतू सिंह, सिमरन तिवारी, वंशिका मौर्या, गायत्री जायसवाल, बबिता जायसवाल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सचिव प्रदीप जायसवाल ने किया। कार्यक्रम संयोजक भरत सेठ ने आभार व्यक्त किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know