कानपुर के बाद गाजीपुर में बैंक लॉकरों से गहने गायब होने का मामला सामने आया है। कानपुर में बैंक के कर्मचारियों की ही मिलीभगत थी लेकिन यहां अभी तक साफ नहीं है कि किन लोगों ने लॉकर तोड़ा है। सैदपुर कस्बे में स्थित यूनियन बैंक आफ इंडिया की शाखा में छत काटकर घुसने के बाद लॉकरों पर हाथ साफ किया गया। पांच लॉकर खंगाले गए और उनमें रखे जेवर और दस्तावेज गायब कर दिए गए। चोरों ने चार लॉकरों को कटर से काटा और एक लाकर का लॉक तोड़कर चोरी की। सोमवार को बैंक खुलने पर चोरी की जानकारी हुई। अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
सैदपुर नगर में मुख्य बाजार में यूबीआई (यूनियन बैंक आफ इंडिया) की शाखा है, जिसमें हजारों लोगों के खातों के साथ पांच बैंक लॉकर हैं। इन लॉकर को स्थानीय स्तर पर ही पांच खाता धारकों को आंवटित किया गया है, जिसमें लगातार लॉकर धारक अपने आभूषण और दस्तावेज रखते रहे।रविवार रात में चोर छत का लेंटर काटकर बैंक में घुसे। चोरों ने लॉकर रूम के ऊपर ही छत काटी और अंदर जाकर लॉकर तोड़ना शुरू कर दिया। पुलिस के अनुसार लॉकर नहीं खुले तो कटर से काटा और लाखों रुपये के जेवरात निकाल लिए। चोर छत के रास्ते ही बैंक से फरार हो गए। सुबह जब बैंक का लॉकर रूम खोला गया तो सभी लॉकर टूटे मिले। इसके बाद बैंक में अफरा-तफरी मच गई।
आनन-फानन में इसकी सूचना कर्मचारियों ने बैंक अधिकारियों को दी। बैंक ने तत्काल पुलिस को भी बुलाया और हालात दिखाए। कोतवाली पुलिस ने जांच के बाद एसपी और आईजी को घटना की जानकारी दी। जानकारी पाकर आईजी के सत्यनारायण और एसपी रामबदन सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
दोनों अधिकारियों ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। एसपी ने फॉरेंसिक टीम को बुलाया और सीसीटीवी समेत सभी बिंदुओं पर जांच की। एलडीएम सूरजकांत का कहना है कि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। सभी लॉकर उपभोक्तओं को नियमानुसार क्लेम दिया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know