जौनपुर:- समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव के नेतृत्व में विशाल जनसैलाब गाजीपुर में आयोजित धरना प्रदर्शन में हुआ शामिल
जौनपुर। लाल बहादुर यादव ने बताया कि विगत दिनों सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के ऊपर हुए हमले में दोषियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही एवं गिरफ्तारी न किये जाने के विरुद्ध सरजू पांडेय पार्क गाजीपुर में आयोजित धरना प्रदर्शन में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर जनपद सपा विधायक समेत तमाम नेताओं का जनसैलाब सम्मिलित हुआ। जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में विधायक जब सुरक्षित नहीं है तो आम जनमानस कैसे सुरक्षित रहेगा। ओमप्रकाश राजभर के ऊपर जानलेवा हमला हुआ और दोषी के ऊपर कार्यवाही नहीं किया जा रहा है। धरने में विधायक जगदीश नारायण राय, पंकज पटेल, पूर्व विधायक शैलेंद्र यादव ललई, राजबहादुर यादव, प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, दीपचंद राम, जयहिन्द यादव, राजेश यादव, श्रवण जायसवाल, विवेक रंजन यादव, गप्पू मौर्या, श्याम नरायन बिन्द, नन्दलाल यादव, अनिल फौजी, शिवजीत यादव, गुड्डू सोनकर, मेवालाल गौतम, राजेन्द्र यादव आदि शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know