संवाददाता अम्बेडकर नगर
अम्बेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर थाना राजेसुल्तानपुर अंतर्गत जगदीशपुर कादीपुर, निवासी श्रीराम मौर्य एवं चंद्रावती मौर्या के सबसे छोटे पुत्र "डॉ० दीपक कुमार मौर्य" को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के गणित विभाग में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर को इंटरनेशनल मल्टीडिससीप्लीनरी रिसर्च फाउंडेशन द्वारा आयोजित एकदिवसीय सेमिनार में उनके उत्कृष्ट शिक्षण एवं शोध कार्यों हेतु "नेशनल अकादमिक एक्सीलेंस अवार्ड" के लिए चुना गया। यह अवार्ड "सतत भविष्य 2022 के लिए अनुसंधान और विकास में एकीकृत दृष्टिकोण और उत्कृष्टता पुरस्कार" विषयक सेमिनार में प्रदान किया गया। डॉ० मौर्य ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय में कार्यरत गणित के प्रोफेसर डॉ० सत्य देव एवं रूस के वैज्ञानिको जैसे प्रो0 अनातोली फिलिप्पॉव और प्रो0 दारिया खानुकावा के साथ मिलकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फ्लूइड मैकेनिक्स में कई शोध पत्रों को प्रकाशित किया है। दैनिक जीवन के अनगिनत प्रश्न बहुत लम्बे पेड़ों में पोषक तत्वों की सप्लाई कैसे होती है जैसे खून का प्रवाह नसों और धमनियों से होकर कैसे गुजरता है। ह्रदय एक पंप की तरह कैसे काम करता है। छिद्रपूर्ण माध्यम से होकर गाढ़े द्रव कैसे प्रवाहित होते हैं समुद्री धाराएं सुनामी का रूप क्यों और कैसे ले लेती हैं। भूमिगत दूषित पेय जल एवं खाद्यानों से निकलने वाले तेलों का शुद्धिकरण कैसे किया जाए, आदि प्रश्नों का गणितीय अध्ययन डॉ० दीपक द्वारा प्रकाशित किये गए शोध पत्रों में संक्षिप्त रूप में वर्णित है। इस अवार्ड के मिलने से क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने जहाँ खुशी जाहिर करते हुए डॉ दीपक को बधाई दिया है तो पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर के सभी शिक्षकों ने ख़ुशी व्यक्त की। पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो० निर्मला यस मौर्या ने ट्राफी एवं बधाई देते हुए ख़ुशी जाहिर किया कहा कि यह हमारे विश्वविद्यालय के लिए बड़े ही गर्व की बात है। इस मौके पर रज्जू भैया संस्थान के निदेशक प्रोफेसर देवराज सिंह, डॉ० प्रमोद कुमार, डॉ० श्रवण कुमार, गणित विभाग से डॉ० आशीष वर्मा आदि शिक्षकों ने बधाई दिया है। ग्रामीण स्तर से आने के कारण एवं गणित में राष्ट्रीय स्तर पर "डॉ० दीपक कुमार मौर्य" को एक्सीलेंस अवार्ड हेतु चुने जाने के कारण परिवार के सदस्यों, मित्रों, ग्रामवासियों में ख़ुशी का माहौल बना हुआ है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know