सच सामने लाने के लिए अदालत के आदेश पर शनिवार सुबह आठ बजे से सभी पक्षों की मौजूदगी में सर्वे की कार्यवाही शुरू होगी। सर्वे की कार्यवाही से पहले शुक्रवार को एसीपी चेतगंज कार्यालय में पुलिस आयुक्त और जिलाधिकारी ने अधिवक्ता आयुक्त की मौजूदगी में हिंदू व मुस्लिम पक्ष के बीच बैठक की।इस दौरान उन्होंने सभी पक्षकारों से सर्वे में सहयोग करने और शहर में शांति और सौहार्द बनाये रखने में जिला प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है। इसके अलावा सर्वे के दौरान मौजूद रहने वाले व्यक्तियों की सूची केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) को भेज दी गई है।गुरुवार को अदालत ने इस मामले में सुनवाई करते हुए नए सिरे से सर्वे के आदेश दिया है। 17 मई को अदालत में इस मामले की रिपोर्ट प्रस्तुत की जानी है। ऐसे में शनिवार से शुरू होने वाली सर्वे की कार्यवाही 16 मई तक हर दिन सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक जारी रहेगी।
ज्ञानवापी सर्वे: सच सामने लाने को आज से शुरू होगी कमीशन की कार्यवाही
pramod sharma
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know