अवैध शराब के विरूद्ध आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही, घाघरा के किनारे मांझा व खादर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर की गयी छापेमारी

जिला गोण्डा एवं अयोध्या में मांझा एवं खादर क्षेत्र के सोनेडाड में आबकारी का छापा

छापेमारी के दौरान 1040 ली0 कच्ची शराब बरामद

10,000 कि0ग्रा0 लहन एवं कई भट्ठियों को मौके पर किया गया नष्ट

लखनऊ: 27 मई, 2022

      श्री सेंथिल पांडियन सी, आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश द्वारा अवगत कराया गया है कि श्री संजय आर.भूसरेड्डी, अपर मुख्य सचिव, आबकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में विभागीय अधिकारियों द्वारा लगातार अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी के विरूद्ध प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही की जा रही है। कार्यवाही के क्रम में गोण्डा तथा अयोध्या के खादर क्षेत्रों में आबकारी विभाग द्वारा छापेमारी की गयी और भारी मात्रा में कच्ची शराब व लहन बरामद किया गया तथा भट्ठियॉं तोड़ी गयी। इसके अतिरिक्त प्रदेश के अन्य जिलों में रोड चेकिंग तथा दुकान निरीक्षण का कार्य प्रवर्तन टीमों द्वारा लगातार जारी है।
आबकारी आयुक्त द्वारा बताया गया कि अयोध्या तथा गोण्डा में घाघरा नदी के मांझा तथा रेती क्षेत्र में कच्ची शराब बनाये जाने की सूचना प्राप्त हो रही थी जिस पर कार्यवाही के लिये मुख्यालय ई.आई.बी. सहित गोण्डा तथा अयोध्या मण्डल के अयोध्या, गोण्डा, अमेठी, बाराबंकी, अम्बेडकरनगर एवं बहराइच की जनपदीय एवं प्रवर्तन इकाईयों की कुल 17 टीमें गठित करते हुए मांझा तथा रेती क्षेत्र में घेरा बन्दी कर व्यापक पैमाने पर छापेमारी कराई गई। छापेमारी के दौरान विभिन्न जगहों पर कच्ची शराब का निर्माण करने वाले कारोबारियों द्वारा ड्रमों एवं ट्यूब में छिपाकर रखी गयी भारी मात्रा में कच्ची शराब की बरामदगी की गई । इसके साथ ही शराब बनाने के लिये तैयार किये गये लहन तथा भट्ठियों को मौके पर नष्ट किया गया। इस कार्यवाही में जनपद गोण्डा के मांझा क्षेत्र में लगभग 525 ली0 कच्ची शराब बरामद किया गया तथा 5000 कि0ग्रा0 लहन का मौके पर नष्ट करते हुए 06 मुकदमें दर्ज किये गये। इसी क्रम में जनपद अयोध्या के रेतिया मांझा क्षेत्र में लगभग 370 ली0 कच्ची शराब बरामद करते हुए 3500 कि0ग्रा0 लहन मौके पर नष्ट कर 05 अभियोग पंजीकृत किये गये। इसके अतिरिक्त अयोध्या के बीकापुर तहसील क्षेत्र में थाना तारून में सोनेडाड तथा बीकापुर थाना के भावापुर में भी दबिश की कार्यवाही की गयी, जिसमें 145 ली0 कच्ची शराब बरामद करते हुए 1500 कि0ग्रा0 लहन मौके पर नष्ट कर 02 मुकदमें पंजीकृत किये गये।
आबकारी आयुक्त द्वारा यह भी बताया गया कि पूरे प्रदेश में दैनिक प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान बीते दिन 1887 छापे मारे गये जिसमें 218 मुकदमे दर्ज किये गये तथा 5,108 ली. अवैध शराब बरामद की गयी। शराब बनाने हेतु तैयार किये गये 15,675 कि.ग्रा. लहन को मौके पर नष्ट करते हुए अवैध मदिरा के कार्य में संलिप्त 62 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा 22 अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी की कार्यवाही लगातार की जा रही है साथ ही टीमें लगाकर हरियाणा एवं दिल्ली बार्डर एवं राष्ट्रीय राजमार्गों पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की लगातार चेकिंग की जा रही है। इसके अतिरिक्त लाइसेंसी दुकानों पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने