अयोध्या
भारतीय प्रमुख कार्प मछलियों का रैचिंग सहजागरूकता कार्यक्रम के तहत जनपद में गुप्ताघाट में नमामि गंगे के तहत आज कुछ देर में सरयू नदी में डाली जाएगी 2 लाख मछलियां नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी नितीश कुमार अयोध्या ,नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता मौके पर है मौजूद
अयोध्या।
संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की मौत।घर के कमरे में फंदे से लटका मिला शव। पुलिस के मुताबिक युवती ने की आत्महत्या। थाना खंडासा के पाराखानी तुला दुबे का पुरवा का मामला।
अयोध्या ।
एडीएम वित्त एवं राजस्व ने रुदौली तहसील का किया मुआयना। मुआयना के दौरान समस्या लेकर पहुंचा था फरियादी। एडीएम सुन रहे थे पीड़ित की समस्या। एसडीएम न्यायिक को नही लगा अच्छा । शिकायतकर्ता की वीडियो बना रहे पत्रकार के मोबाइल पर मारा हाथ। एडीएम वित्त एवं राजस्व तहसील रुदौली के मुआयना के दौरान का मामला ।
अयोध्या।
अवध विश्वविद्यालय प्रशासन ने घोषित किया ग्रीष्मावकाश। 18 मई से 3 जुलाई तक रहेगा ग्रीष्मावकाश।परीक्षाएं होती रहेंगी कार्यालय खुले रहेंगे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know