दरगाह पुलिस ने चोरी का खुलासा कर दो चोरों को भेजा जेल
बहराइच। थाना दरगाह शरीफ क्षेत्र अंतर्गत एसएसबी जवान के घर हुई ताला तोड़कर चोरी घटना का खुलासा एक सप्ताह के अंदर कर दरगाह पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार जेल भेज दिया। मालूम हो कि शहर के नई बस्ती घोसिनबाग बक्सीपुरा मोहल्ला निवासी सशस्त्र सीमा बल 59वीं बटालियन अगैइय्या नानपारा में तैनात जवान प्रदीप कुमार पटेल अपने घर ताला लगाकर 22 अप्रैल को ड्यूटी पर गये हुये थे। जिसका चोरों ने बन्द पड़े घर का पूरा फायदा उठाते हुये घर का ताला तोड़कर नगदी रुपये, सोने व चांदी के जेवरात व अन्य सामान समेत करीब चार लाख रुपये का माल चोरी कर लिया था। 24 अप्रैल को सुबह जब एसएसबी जवान घर लौटकर आया और दरवाजे का ताला टूटा देखा तो घटना की जानकारी हुई। घटना की तहरीर स्थानीय पुलिस को दी जिस पर थाना दरगाह की पुलिस ने मु.आ.स. 100/2022 धारा 457, 380 आईपीसी में मुकदमा पंजीकृत कर थाना प्रभारी ने घटने की खुलासा कर आरोपियों को पकड़कर जेल भेजने की जिम्मेदारी हल्का एसआई कौशर अली को सौंपी थी। विवेचनाधिकारी श्री अली ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर घटने को अंजाम देने वाले थाना क्षेत्र के दो शातिर चोरों क्रमशः मोनू व तौफीक को चोरी के कुछ सामान व नगदी के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इनके द्वारा शहर में हुई दो अन्य चोरियों को भी अंजाम देने की बात कबूल की गयी है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know