बलरामपुर/सीमा जागरण मंच जनपद बलरामपुर, अवध प्रांत उत्तर प्रदेश निराश्रित एवं निर्धन परिवार की बच्चियों के विवाह की पूरी व्यवस्था कराएगा सीमा जागरण मंच। भारत नेपाल सीमा पर स्थित राजा बनकटवा में सीमा जागरण मंच हरैया सतघरवा ब्लॉक के इकाई की बैठक संगठन के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश मिश्र की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।
बैठक में संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष मंसाराम यादव पूर्व कानूनगो, उत्सव आनंद मिश्र पूर्व कमिश्नर जिला उपाध्यक्ष सीमा जागरण मंच बलरामपुर, उमाकांत त्रिपाठी पूर्व प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ धर्मेंद्र उपाध्याय पूर्व प्रधान तथा क्षेत्र के प्रमुख गणमान्य लोग उपस्थित हुए।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सीमावर्ती क्षेत्रों में निराश्रित एवं गरीब परिवार के बच्चियों की शादी की पूरी व्यवस्था की जिम्मेदारी लेगा सीमा जागरण मंच।
इसी क्रम में सीमावर्ती ग्राम राजा बनकटवा के स्वर्गीय राधेश्याम सैनी की पुत्री कुमारी कुसमा देवी का विवाह दिनांक 11 मई 2022 को उनके निज निवास राजा बनकटवा में संपन्न होगा। उपरोक्त विवाह को संपन्न कराने में स्थानीय लोगों ने तथा संगठन के पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं ने अपना आर्थिक सहयोग किया हैविवाह के मांगलिक कार्यक्रम के आयोजन में खर्च होने वाला राशन सामग्री तथा धन लड़की के विधवा मां गुड़िया देवी के हाथों में समर्पित किया गया ।
जिससे पूरा मांगलिक कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हो सके, सीमा जागरण मंच जनपद बलरामपुर का यह पहला प्रयोग है आगे भी यह पुनीत कार्य जारी रहेगा। ओम प्रकाश मिश्र जिला अध्यक्ष सीमा जागरण मंच बलरामपुर ने कहा है कि यह मंच ऐसे कार्यो के लिए आगे और बृहद रूप से चलाने की योजना बनाएगा।
उमेश चन्द्र तिवारी
929813351
हिन्दीसंवाद न्यूज़
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know