औरैया // शहर के मोहल्ला नरायनपुर स्थित पुराने तालाब का सुंदरीकरण कराने के जिलाधिकारी के निर्देश के बाद पालिका प्रशासन ने काम शुरू करा दिया है तालाब के चारों तरफ आम लोगों के बैठने की भी व्यवस्था होगी अहम बात यह है कि एक तरफ इस तालाब का सुंदरीकरण कराया जाएगा तो दूसरी तरफ इसी तालाब में आसपास के घरों व नालों से निकलने वाला पानी भी पहुंचेगा लेकिन पालिका प्रशासन ने इसके लिए योजना बनाई है, इसके तहत बनाए गए गड्ढों में कूड़ा-कचरा फंसेगा और सिर्फ पानी ही तालाब में जाएगा ज्ञात हो कि मोहल्ला नरायनपुर में जलभराव की गंभीर समस्या को दूर करने के लिए पालिका प्रशासन कने मोहल्ले में बने पुराने तालाब की सफाई कराकर उसमें मोहल्ले से निकलने वाले दूषित पानी को डाले जाने की योजना तैयार की थी कुछ दिन पहले जिलाधिकारी पी सी श्रीवास्तव ने मोहल्ला पढ़ीन दरवाजा और नरायनपुर वार्ड का निरीक्षण किया।
औरैया :- पालिका प्रशासन ने जिलाधिकारी के निर्देश पर तालाब के सुंदरीकरण का कार्य शुरू किया।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know