*अयोध्या*
लगभग 2 दिन का परित्यक्त नवजात शिशु महताब बाग चौकी साहबगंज कोतवाली नगर इलाके में मिला जिसको जिला चिकित्सालय में भर्ती कराकर उपनिरीक्षक अविनाश सिंह ने तत्काल सर्वेश अवस्थी अध्यक्ष न्यायपीठ बाल कल्याण समिति को दी जिसपर उन्होंने त्वरित कार्यवाही करते हुए सीएमओ व सीएमएस वार्ता करके शिशु के उचित देखभाल हेतु कहा किंतु शिशु की गंभीर हालत होने व जिले में नवजात शिशु हेतु वेंटिलेटर की व्यवस्था न होने पर उसे केजीएमयू लखनऊ रेफेर कराया व सदस्यगण स्मृता तिवारी,लल्लन प्रसाद अम्बेश व सिद्धार्थ तिवारी के साथ अध्यक्ष सर्वेश अवस्थी द्वारा लीलावती मुंशी दत्तक ग्रहण केंद्र लखनऊ को शिशु के संरक्षण व उचित देखभल हेतु निर्देशित किया।
अध्यक्ष सर्वेश अवस्थी द्वारा यह भी अपील की गई कि इस प्रकार के अवाँछित शिशु को ऐसी जगह न छोड़ें जहाँ की उसको उसकी जान का खतरा बन जाये, ऐसे लोग चाइल्ड लाइन 1098 या सम्बंधित थाना या मेरे नंबर 9336611885 सूचित कर सकते हैं उनका नाम पहचान गोपनीय रखी जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know