मुख्यमंत्री ने जनसुनवाई-समाधान में लम्बित संदर्भों की समीक्षा की
राज्य सरकार प्रदेश में संवेदनशील और
पारदर्शी प्रशासन देने के लिए प्रतिबद्ध: मुख्यमंत्री
लोक शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापरक
निस्तारण प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में सम्मिलित
मुख्यमंत्री ने शिकायतों के समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण व प्रभावी निस्तारण के निर्देश दिये
शिकायत को ऊपर से नीचे भेज देने मात्र से उसका निस्तारण नहीं होता,
शिकायतकर्ता की संतुष्टि ही शिकायत निस्तारण का मानक: मुख्यमंत्री
शिकायतकर्ता की संतुष्टि ही शिकायत निस्तारण का मानक: मुख्यमंत्री
शिकायतों का मेरिट के आधार पर निस्तारण सुनिश्चित किया जाना चाहिए
लम्बित संदर्भों की विभागीय स्तर पर नियमित समीक्षा की जाए, जनपद,
तहसील एवं विकासखण्ड स्तर पर लम्बित संदर्भों की भी समीक्षा की जाए
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में संवेदनशील और पारदर्शी प्रशासन देने के लिए प्रतिबद्ध है। लोक शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापरक निस्तारण प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में सम्मिलित है। उन्होंने प्राप्त होने वाली शिकायतों के समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण व प्रभावी निस्तारण के निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतों का मेरिट के आधार पर निस्तारण सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
मुख्यमंत्री जी आज यहां लोक भवन में जनसुनवाई-समाधान में लम्बित संदर्भों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई तथा सी0एम0 हेल्पलाइन में आने वाली शिकायतों के गुणवत्तापरक निस्तारण का प्रभावी तंत्र विकसित किया जाए। उन्होंने कहा कि लम्बित संदर्भों की विभागीय स्तर पर नियमित समीक्षा की जाए। जनपद, तहसील एवं विकासखण्ड स्तर पर लम्बित संदर्भों की भी समीक्षा की जाए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि शिकायत को ऊपर से नीचे भेज देने मात्र से उसका निस्तारण नहीं होता। शिकायतकर्ता की संतुष्टि ही शिकायत निस्तारण का मानक होना चाहिए। शिकायत जायज होने पर शिकायतकर्ता की संतुष्टि आवश्यक है।
इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त श्री अरविन्द कुमार, कृषि उत्पादन आयुक्त श्री मनोज कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री श्री एस0पी0 गोयल, अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री अमित मोहन प्रसाद, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं सूचना श्री संजय प्रसाद, प्रमुख सचिव राजस्व श्री सुधीर गर्ग, प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा श्री दीपक कुमार, प्रमुख सचिव परिवहन श्री एल0 वेंकटेश्वरलू, प्रमुख सचिव सिंचाई श्री अनिल गर्ग, प्रमुख सचिव न्याय श्री प्रमोद कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
--------
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know