बदलापुर (जौनपुर): ग्राम पंचायतों में घर-घर नल से स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए प्रशासनिक कवायदें तेज हो गई हैं। मंगलवार को तहसील सभागार में जल जीवन मिशन के तहत एसडीएम लालबहादुर की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें राजस्व कर्मियों से कहा गया कि सभी ग्राम पंचायतों में पेयजल टंकी के निर्माण के लिए 16 सौ स्क्वायर मीटर भूमि चिह्नित किया जाना है, जिस पर पेयजल टंकी, पंप हाउस, सोलर पैनल बनना है। जल जीवन मिशन के प्रबंधक अजीत सिंह ने बताया कि तहसील क्षेत्र में 145 ग्राम पंचायतें चिह्नित की गई हैं, जिनमें बक्शा ब्लाक के 20, महराजगंज के 71 तथा बदलापुर के 54 हैं। इन पंचायतों में पानी की टंकी से पाइप से वाटर सप्लाई व हाउस कनेक्शन दिया जाएगा। एसडीएम लालबहादुर ने लेखपालों से संबंधित पंचायतों में पेयजल टंकी के लिए स्थल चयनित करने के लिए कहा। सहायक महाप्रबंधक नागेन्द्र सिंह, अजय पांडेय,अनिल तिवारी, घनश्याम पटेल, दिनेश सिंह, अविनाश शर्मा आदि मौजूद थे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने