अयोध्या

संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव। मणिराम दास छावनी के धर्म मंडप अतिथि गृह में मिला शव। 5 दिन पूर्व अयोध्या आया था युवक। एग्जाम देने की बात कहकर अतिथि गृह में रुका था युवक। समस्तीपुर बिहार का रहने वाला था मृतक। पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर शव किया बरामद। पीयूष प्रभाकर उम्र 25 वर्ष के रूप में हुई पहचान। पुलिस ने परिजनों को दी खबर। आज सुबह कमरे से बदबू आने के बाद अतिथि गृह संचालक ने पुलिस को दी थी सूचना। बिस्तर पर ही पेट के बल मिला युवक का शव।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने