जौनपुर/मड़ियाहूं:- चेकिंग के दौरान वाहन चोर चढ़े हत्थे, दो बाइक बरामद
जौनपुर। मड़ियाहूं:- कोतवाली पुलिस ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी की दो बाइक बरामद हुई। एसआई कश्यप कुमार सिंह सहयोगी पुलिस कर्मियों के साथ बुधवार को मुखबिर की सूचना परसती माई तिराहा पर घेराबंदी कर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान दो बाइक से संदिग्ध युवक आते दिखे। पुलिस ने रोक लिया, गाड़ी पेपर मांगे जाने पर रोककर दोनों वाहनों के कागजात नहीं दिखा सके। सख्ती किए जाने पर आरोपितों हाकिम उर्फ विवेक निवासी ब्रह्मदेवा व बब्बू सिंह उर्फ विवेक सिंह निवासी ग्राम रमदेवा मोकलपुर थाना मड़ियाहूं ने स्वीकार किया कि दोनों बाइक चोरी की है। विवेक के पास से मिली बाइक कुछ दिन पूर्व बरसठी से चोरी की गई थी। पुलिस ने आवश्यक लिखापढ़ी के बाद दोनों का चालान कर दिया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने