विकास खण्ड मुख्यालयों पर आयोजित होंगे वृहद शिविर,
स्वरोज़गारपरक योजनाओं की दी जायेगी जानकारी
बैंकों द्वारा लाभान्वित किये जायेंगे लाभार्थी
बहराइच 02 मई। उपायुक्त उद्योग, मोहन कुमार शर्मा ने बताया उत्तर प्रदेश उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय द्वारा संचालित विभिन्न स्वरोजगारपरक योजनाओं यथा मुख्यमंत्री युवास्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम के अर्न्तगत दक्षता/कौशल विकास/उद्यमिता विकास प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण योजनानर्तगत जन सामान्य को विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान करने तथा इच्छुक पात्र व्यक्तियों से सम्बन्धित योजनाओं में विभाग के नये पोर्टल एमएसएमई डाट यूपी डाट जीओवी डाट इन पर ऑनलाइन आवेदन पत्र दाखिल कराये जाने हेतु विकास खण्ड मुख्यालयों पर निर्धारित रोस्टर के अनुसार वृहद स्तर पर कैम्प आयोजित किये जायेंगे।
जीएम डीआईसी श्री शर्मा ने बताया कि वृहद कैम्प हेतु निर्धारित रोस्टर के अनुसार 05 मई 2022 को विकास खण्ड चित्तौरा, 07 को हुज़ूरपुर, 10 को पयागपुर, 13 को विशेश्वरगंज, 17 को फखरपुर, 20 को कैसरगंज, 24 को जरवल, 26 को तेजवापुर, 28 को महसी, 30 मई 2022 को शिवपुर, 02 जून 2022 को बलहा, 04 को मिहींपुरवा, 07 को नवाबगंज तथा 09 जून 2022 को विकास खण्ड रिसिया मुख्यालय पर शिविर कका आयोजन किया जायेगा। श्री शर्मा ने यह भी बताया कि वृहद शिविर के माध्यम से विभिन्न स्वरोजगारपरक योजनाओं यथा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद-एक उत्पाद, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, माटीकला विकास योजना, मुद्रा योजना, स्टैण्ड-अप स्टार्टअप सहित अन्य लाभार्थीपरक योजनायें संचालित करने वाले विभागों के लाभार्थियों को बैंकों के माध्यम से लाभान्वित भी कराया जायेगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know