बलरामपुर/ एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर  सभागार में  चल रहे दो  दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के प्रथम दिन के द्वितीय चरण में सोमवार को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक संध्या में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपने प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।
       सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ  सेमिनार के अध्यक्ष एवं प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पाण्डेय एवं मुख्य अतिथि प्रो0 पी के बसंत ने दीप प्रज्वलित एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। छात्रा रुचिता पाण्डेय ने एकल नृत्य के द्वारा मां सरस्वती की वंदना प्रस्तुत कर औपचारिक शुरुआत की। इसके बाद एकल गायन की श्रृंखला में छात्र अर्चित शुक्ल ने मधुबन में राधिका नाची रे, मो0 लारेब ने अभी मुझमें कहीं बाकी है थोड़ी सी जिंदगी व वैभव मिश्र ने दिल का सूना साज तराना ढूंढेगा गीत प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी। एकल नृत्य के क्रम में  शिखा पाण्डेय व शताक्षी सेन,युगल नृत्य में सदरुज जमा व मोहित कश्यप एवं कौशिकी सिंह व अनुपमा जायसवाल की जोड़ी को काफी सराहा गया। वहीं युगल गायन में अर्चित-लारेब, शारिब-अंशिका व विकास -अंतिमा की जोड़ी के प्रस्तुतिकरण ने सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। प्राचार्य प्रोफेसर पाण्डेय व प्रो बसंत ने सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। संचालन छात्रा अंशिका सिंह ने किया।
   इस अवसर पर  मुख्य नियंता डॉ पी के सिंह,आई क्यू ए सी  कोऑर्डिनेटर डॉ तबस्सुम फरखी, मोहिउद्दीन अंसारी, डॉ नीरजा शुक्ला, डॉ वीणा सिंह,डॉ अनामिका सिंह,डॉ विमल वर्मा, डॉ अशोक कुमार, डॉ आशीष लाल,डॉ जितेन्द्र भट्ट व डॉ ऋषि रंजन पाण्डेय सहित महाविद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं,विभिन्न प्रदेशों से आये प्रतिनिधि मौजूद रहे।

हिन्दीसंवाद न्यूज़
बलरामपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने