किन्नरों के बढ़ते आतंक से जनता हो रही परेशान
क्षेत्र में किन्नरों का आतंक चरम सीमा पर
आलापुर अंबेडकरनगर-क्षेत्र में किन्नरों का आतंक इस कदर हावी हो गया है कि वह किसी के घर पर अवैध तरीके से नग्नावस्था में होकर भद्दी भद्दी गालियां देना, बुरी तरह से बेइज्जत करना आम बात सी हो गई है लेकिन प्रशासन इसको संज्ञान में लेने से कतराता है आखिर क्यों? क्या इस तरह से कार्य करना ही उनका पेशा है। किन्नरों की टोली में केवल एक ही शुद्ध किन्नर रहता है बाकी सब किराए के पुरुष डांसर ही होते हैं जो किसी परिवार में पहुंच कर डराने, धमकाने,लूट खसूट,छिनैती जैसा जघन्य अपराध करने में सहायक सिद्ध होते हैं।और हमारे जांबाज सिपाही भी उनसे कुछ कहने, सुनने में भी परहेज करती है।
इसी कड़ी में ताजा मामला आलापुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रूढ़ी निवासी निराला साहित्य राष्ट्रीय हिंदी समाचार पत्र के संस्थापक पूर्व संपादक राम चन्दर मौर्य के घर में 12 मई 2022 को सायं लगभग 5:00 बजे के करीब अज्ञात किन्नरों द्वारा घर में घुसकर महिलाओं को डरा धमका कर जेवरात छीन कर भाग गये। रामचंद्र मौर्य ने बताया की घर में उनकी मां, बहन और पत्नी मौजूद थी पत्नी के पैर में फैक्चर होने के कारण प्लास्टर लगा हुआ है तथा माता जी की वीपी हाई होने के कारण तबीयत खराब थी। घर में कोई पुरुष मौजूद नहीं था। अज्ञात किन्नर जो आलापुर थाना क्षेत्र में रहते हैं घर में घुसकर रामचंद्र मौर्य के मां की कान की बाली जबरदस्ती छीन ले गये तथा महिला संपादक पत्रकार से हाथापाई कर मोबाइल छीनने का प्रयास किया शोर-शराबा सुनकर जेवरात लेकर किन्नर धमकी देते हुए की सभी के जेवरात छीन लेंगे और अभी बहुत कुछ करेंगे कह कर धमकी देते हुए भाग गये। जिससे महिलाएं घर में भयभीत व डरी ,सहमी हुई हैं। घर पहुंचने पर रामचंद्र मौर्य द्वारा 112 नंबर पर फोन लगाकर शिकायत दर्ज करवाई गई जिस पर 112 नंबर के सिपाहियों द्वारा आकर मौके पर पड़ताल की गई और थाने पर प्रार्थना पत्र देने को कहा गया। रामचंद्र मौर्य द्वारा थाना अध्यक्ष आलापुर को प्रार्थना पत्र देकर घर में घुसकर महिलाओं से जबरदस्ती छिनैती करने व धमकाने वाले अज्ञात किन्नर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है। थाना अध्यक्ष राय साहब द्विवेदी ने कहा कि कल किन्नर को पकड़ कर थाने पर लाया जाएगा फिर आपको बुलाया जाएगा संवाद लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है।
गिरजा शंकर गुप्ता
पत्रकार
अम्बेडकर नगर
मो०- 9838411360
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know