7 मई 2022
 अंबेडकर नगर:-सामाजिक संस्था पैगाम फाउंडेशन द्वारा ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया।जिसमे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आबकारी अधिकारी गोरखपुर श्री मुशर्रफ अज़ीम रहे एवम मंच संचालन प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय चिलवानिया श्री मास्टर असरार अहमद ने किया। ईद मिलन समारोह की अध्यक्षता करते हुए श्री मुशर्रफ अजीम ने कहा कि ईद मोहब्बत और प्रेम का त्यौहार है यह सामाजिक समरसता का द्योतक है। श्री अजीम ने कहा कि ईद मिलन समारोह भाईचारे को बढ़ावा देता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक विकास अधिकारी अमेठी श्री फिरदोस आलम ने किया उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि समाज आज कई कारणों से बिखरा हुआ है सामाजिक सद्भाव और सुख, शांति लाने के लिए हमें इस तरह का आयोजन करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि हमें सभी के साथ प्यार और मोहब्बत का भाव रखना चाहिए। हमें द्वेष किसी से नहीं करना चाहिए। भारत विविधता में एकता का संदेश देता है।
कार्यक्रम में मौलाना आजाद गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रबंधक मौलाना मोहम्मद खालिद कासमी ने कहा कि सभी धर्मों का सार प्यार मोहब्बत और भाईचारा है। ईद मिलन समारोह से सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा मिलता है। इस प्रकार के कार्यक्रम में हिंदू, मुस्लिम,सिख,ईसाई सभी धर्मों के लोग आपस में मिलकर भाईचारा,सामाजिक सद्भावना और एकता की मिसाल पेश करते हैं। पैगाम फाउंडेशन अध्यक्ष मोहम्मद शाहिद जमाल ने कहा कि ईद मिलन समारोह शांति और सौहार्द को बढ़ावा देता है। ईद मिलन समारोह में सभी को मीठी सेवई खिलाकर और इत्र लगाकर ईद की बधाई दी गई।इस अवसर पर नगर पालिका परिषद जलालपुर सभासद अतीकु उर रहमान,बादशाह हुसैन, जगदीश साहू, फर्रुख हसन, शाहकार आलम,नियाज़ तौहीद सिद्दीकी, विकास अग्रहरी, रमेश गौड,संजय सिंह, जगराम, मोहम्मद राशिद, मोहम्मद शारिक, मौलाना अतीक अहमद नदवी, मोहम्मद अल्तमश, मोहम्मद हम्माद खालिद, पीयूष कुमार सिंह, खुर्शीद रब्बानी, मोहम्मद अरशद डायर,आफाक अहमद,मोहम्मद एहतेशाम एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने