जौनपुर:- प्रधान द्वारा आबादी खाते की भूमि पर बने बाउंड्रीवॉल तोड़कर जबर्दस्ती खडंजा निर्माण कराने का लगाया आरोप
सिकरारा, जौनपुर। थाना क्षेत्र के ग्राम चकमहिता परगना करियात दोस्त तहसील सदर जिला जौनपुर में आ०न० 280 आबादी खाते की जमीन की भूमि पर दस वर्ष से बने पुरानील बाउंड्रीवाल को ग्राम प्रधान के द्वारा बिना किसी आदेश के जबर्दस्ती तोड़कर खडंजा निर्माण किए जाने का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र लिखकर खडंजा निर्माण रोकने के लिए कुसुम देवी ने पुलिस अधीक्षक से मांग किया है। कुसुम ने पुलिस अधीक्षक जौनपुर को प्रार्थना पत्र के द्वारा बताया गया कि ग्राम चकमहिता परगना करियात दोस्त, तहसील सदर जौनपुर की निवासी हैं और शांतिप्रिय नागरिक हैं जो आ०न०-280आबादी व 0130 एयर भूमिधरी है। जो आबादी से सटी है जिसमें मकान बनाकर मुरिसान से आबाद है और अपनी सुरक्षा के लिए अपनी आबादी की भूमि ग्राम प्रधान द्वारा 16/5/22 को लगभग समय दस बजे बिना किसी लिखित आदेश के बाउंड्रीवाल बैठकर पांच अज्ञात लोगों से तोड़वा दिया। और मिट्टी डालकर जबर्दस्ती खडंजा का निर्माण करवा रहा है, और हमारी भूमिधरी में खडंजा मिला रहा है। उक्त स्थान पर नक्शे में कोई सरकारी जमीन व चकमार्ग स्थित नहीं है और उक्त प्रार्थिनी से अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और अपनी दबंगई के बल पर खडंजा का निर्माण करवाना चाहता है। बाउंड्रीवाल जो तोड़ी गई है उसकी निर्माण लागत लगभग चालीस हजार रुपए है। ग्राम प्रधान हमारे साथ हकतलफी कर रहा है जिससे वो डरी हुई है। उक्त मामले की राजस्व नक्शा व अभिलेख का अवलोकन कर मौके पर निरीक्षण सक्षम अधिकारी से कराकर गलत तरीके से बिना किसी लिखित आदेश के तोड़ी गई बाउंड्रीवाल को तत्काल बनवाने की स्वीकृति दी जाए और साथ ही खड़ंजे का निर्माण कार्य तत्काल प्रभाव से रुकवाया जाए और ग्राम प्रधान के खिलाफ उचित कार्यवाही कर न्याय करें।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने