*कर्जदार को रुपए न देने पड़े इसीलिए रचा फर्जी लूट का  षडयंत्र*

*फिल्मी स्टाइल में क्राइम को दिया अंजाम,*

*पुलिस ने 24 घंटे में  किया घटना का पर्दाफाश*


*अयोध्या*

अयोध्या। क्राइम करने वाला शख्स कितनी ही होशियारी से क्राइम कर ले ,लेकिन क्राइम करके उसका बचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन होता है। अक्सर आपने फिल्मों में क्राइम होते देखा होगा ऐसा ही एक मामला एक सचमुच की जिंदगी में देखा गया जहां एक व्यक्ति ने फिल्मी स्टाइल में एक फर्जी लूट का मास्टर प्लान बनाया। लेकिन उसको यह नहीं पता था कि यह फिल्मों की दुनिया नहीं है यह रियल जिंदगी है। जहां खुद ही वह अपने बुने जाल में फंस गया।
 ऐसा ही एक मामला थाना महाराजगंज क्षेत्र का है, जहां पर पुलिस को  सूचना दी गई थी राजेपुर निवासी काशीराम यादव पुत्र बाबूराम से बाइक सवार तीन बदमाशों ने ₹1लाख 70हजार लूट कर फरार हो गए। मौके पर पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया। 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने छानबीन करते हुए लूट की घटना को फर्जी करार देते हुए आरोपी काशीराम यादव को गिरफ्तार किया। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि यह बैंक में लोन दिलाने के नाम पर कमीशन खोरी का काम करता है यह एक व्यक्ति से 2लाख रुपये उधार लिये था उसी को देने के लिए इसने अपने पत्नी के खाते से रुपया निकलवाए, लेकिन रुपए ना देने पड़े इसीलिए इसने पत्नी को रुपया लेकर घर भेज दिया और फर्जी लूट की घटना का मास्टर प्लान बनाया, और सरायराशी के पास लूट की घटना का फोन के द्वारा पुलिस को सूचना दिलवाई की बाइक सवार तीन बदमाशों ने 1लाख 70हजार रुपये लूट कर फरार हो गए। आरोपी के निशानदेह पर  1लाख 70हजार रुपये बरामद कर आरोपी को जेल भेज दिया गया। घटना का वर्कआउट करने मे महाराजगंज थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह व उनकी टीम शामिल रही।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने