न्यूज रणजीत जीनगर
राजसमंद - सेठ रंगलाल कोठारी राजकीय महाविद्यालय राजसमंद के रोवर स्काउट नारायण लाल सुथार को शनिवार को रेलमगरा, बनेडिया से आते हुए रास्ते में राज्यावास के पास भीषण गर्मी से सूखी तलाई में 4 - 5 कछुए मिले, जिन्हें सावधानी व सहूलियत से लाकर राजसमंद झील में छोडा। "स्काउट पशु पक्षियों का मित्र और प्रकृति प्रेमी होता है" के नियम का पालन करते हुए सुथार ने जीव संरक्षण के लिए सराहनीय कार्य किया। कालिंजर, सुथारों की भागल में रहने वाले नारायण लाल सुथार कक्षा 9 में पढते हुए स्काउट गाइड से जुडे हैं। सी.ओ. स्काउट छैल बिहारी शर्मा ने इस नेक व भलाई के कार्य के लिए रोवर नारायण लाल सुथार को शाबाशी व बधाई दी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know