नियमावली व समाधान योजना का पालन न करने वाले ईंट भट्ठा स्वामियों के विरूद्ध होगी कार्रवाई: डीएम
बहराइच 17 मई। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि जनपद में ईट भट्ठा वर्ष 2021-2022 में बिना विनियमन शुल्क जमा किये तथा मानको का अनुपालन किये बिना ईंट भट्ठो का संचालन करने वाले ईट भट्ठा स्वामियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें। डीएम ने बताया कि बिना विनियमन शुल्क जमा किये तथा मानको का अनुपालन किये बिना ईंट भट्ठो का संचालन करना उ.प्र. खनिज परिहार नियमावली-1963 व समाधान योजना के अर्न्तगत जारी शासनादेशों में दिये गये प्राविधानो के विपरीत है एवं दण्डनीय अपराध की श्रेेणी में आता है।
डीएम डॉ. चन्द्र ने उप जिलाधिकारियों को यह भी निर्देश दिया है कि उ.प्र. खनिज परिहार नियमावली-1963 व समाधान योजना का पालन न करने वाले ईंट भट्ठा स्वामियों के विरूद्ध सम्बन्धित तहसीलदार व लेखपाल के माध्यम से नियमानुसार कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें, जिससे अवैध ईंट भठठा का संचालन न होने पाये। डीएम ने सचेत किया कि आदेश का अनुपालन न किये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जायेगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know