आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण पाठशाला का आयोजन किया गया ....
आंगनबाड़ी केंद्रों पर गुरुवार को वेबकास्ट के माध्यम से पोषण पाठशाला का आयोजन किया गया। इसमें गर्भवती व धात्री महिलाओं को बच्चों के पालन-पोषण से जुड़ी जानकारियां दी गईं। विशेषज्ञों ने कहा कि जन्म के तुरंत बाद बच्चों को मां का दूध पिलाना चाहिए, यह दूध उनके लिए अमृत सामान है। छह माह स्तनपान बहुत जरूरी है। इससे बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता तो बढ़ती ही है, साथ ही शरीर के विकास के लिए आवश्यक सभी पोषक तत्व उनको प्राप्त होते हैं।
अमानीगंज ब्लाक के 227 आंगनबाड़ी केंद्रों पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें गर्भवती व धात्री महिलाओं को तीन से छह वर्ष तक के बच्चों के स्वास्थ्य के बारे में भी बताया गया। अभिभावकों ने विशेषज्ञों से सवाल भी किए।सभी केंद्रों पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका ने महिलाओं को विभिन्न जानकारियां दीं। इसी तरह सोहावल मिल्कीपुर अमानीगंज रूद्धौली ब्लाक के आंगनबाड़ी केंद्र पर भी पोषण पाठशाला का आयोजन किया गया और महिलाओं को अपने बच्चों को किस प्रकार कब और कैसे आहार व पोषण दिया जाये इसकी पूरी जानकारी आंगनबाड़ी कार्यकत्री महिला और उनके सहयोगी सहायिकाओं ने मिलकर दी ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know