औरैया // भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप के साथ-साथ लगातार बढ़ रहे तापमान ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है आग बरसाने वाली गर्मी से आम जनमानस ही नहीं अब मशीनरी भी बेदम होने लगी है बिजली की बढ़ती खपत और ओवरलोडिंग के चलते जर्जर तारों में फाल्ट होने के साथ ही ट्रांसफार्मर भी फुंक रहे हैं। सोमवार को जिले का अधिकतम तापमान 44 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहा जिले में रात और दिन में कई-कई घंटों के लिए बिजली गुल हो रही है बिजली कटौती से घरों में रह रहे लोग बीमार पड़ रहे है अस्पतालों में हीट स्ट्रोक, उल्टी-दस्त के मरीज बढ़े हैं ग्रामीण क्षेत्रों में लोग खुले में पेड़ की छांव में दिन गुजार रहे हैं वहीं विभाग के सामने फाल्ट ठीक करना भी चुनौती बनी हुई है लगातार हो रही कटौती से परेशान लोगों में गुस्सा बढ़ रहा है आठ घंटे गुल रही बिजली, गर्मी से बेहाल लोग औरैया शहर में रविवार रात साढ़े नौ बजे से लेकर सुबह नौ बजे तक बिजली का आना-जाना लगा रहा। रात 9:30 बजे के करीब बिजली कटौती हुई तो पौने 12 बजे बिजली आई। साढ़े 12 बजे फिर बिजली चली गई, करीब दो बजे आई। इसके बाद सुबह करीब चार बजे इंडियन आयल चौकी के पास खंभे का तार जलने से फाल्ट हुआ इसके बनने के बाद सुबह सात बजे के करीब बिजली आई इस तरह पूरी रात में करीब आठ घंटे से अधिक बिजली गुल रही इस बीच घरों में लगे इनवर्टर भी ठप हो गए। सुबह लोगों को घरों में पानी की किल्लत भी हुई बिजली आने के बाद ही लोगों ने राहत की सांस ली इसी तरह का हाल ग्रामीण क्षेत्रों में भी है दिन में तो बिजली ठीक मिल रही है, लेकिन शाम होते ही कटौती शुरू हो जाती है औरैया डिवीजन के जेई विवेक खरे ने बताया कि फाल्ट होने के कारण रात में आपूर्ति बाधित रही है जहां भी फाल्ट की सूचना थी, उन्हें ठीक करा दिया गया है। कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक डॉ. अनंत कुमार ने बताया कि अगले एक-दो दिनों में तापमान और बढ़ेगा गर्म हवाओं के साथ लू चलेगी इसके बाद बारिश होने और तेज हवाओं के साथ आंधी आने के आसार है इसके बाद ही गर्मी से राहत मिलेगी अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. पंकज कुमार ने बताया कि गर्मी बढ़ने के कारण उल्टी, दस्त, डायरिया के मरीज बढ़े हैं सोमवार को करीब 50 से अधिक बच्चे और बुजुर्ग इन्हीं समस्याओं से पीड़ित थे सभी को दवाइयां देकर सावधानी बरतने की सलाह दी गई है हीट स्ट्रोक के लक्षण थकान, सिरदर्द, चक्कर आना, कमजोरी महसूस होना तापमान बढ़ने पर शरीर में पानी की कमी से गला और ओंठ सूखना मांसपेशियों में खिंचाव, भूख न लगना, पेट खराब होना उल्टी-दस्त होने के साथ बुखार।
औरैया :- लगातार हो रही भीषण गर्मी और बिजली कटौती से आम जनमानस परेशान।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know