जौनपुर:- पैदल मार्च कर परखी सुरक्षा व्यवस्था
जौनपुर। अपर पुलिस अधीक्षक शहर डा.संजय कुमार ने शनिवार की दोपहर खेतासराय कस्बे में पैदल भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने दुकानदारों से शहर की कानून व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। फल बेच रहे एक बाबा के पास जाकर उसका हालचाल पूछा। बाबा का गला सूख रहा था, पुलिस अधीक्षक ने तुरंत पानी की बोतल मंगाई और कहा बाबा पानी पी लीजिए। उसके बाद अन्य लोगों से सुरक्षा को लेकर बातचीत की। इस दौरान आंख अस्पताल चौराहा, भीड़ वाली जगहों पर पहुंचकर दुकानदारों से लेकर आम जनमानस से शांति सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संवाद स्थापित कर सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा दिलाया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव दीक्षित, शहर कोतवाली प्रभारी टीपी सिंह, यातायात प्रभारी व महिला प्रकोष्ठ सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know