*अतिक्रमण हटाने को उप जिलाधिकारी द्वारा व्यापार मंडल के साथ की गई बैठक*
*सड़क पटरी पर अतिक्रमण कर व्यापार करने वाले दो दिवस के भीतर स्वयं हटा लें अतिक्रमण-उप जिलाधिकारी* 
उतरौला (बलरामपुर) शहर की सड़क पटरियों को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए अभियान चलाए जाने के संबंध में उप जिलाधिकारी उतरौला संतोष कुमार ओझा द्वारा गुरूवार को व्यापार मंडल व सभासदगण के साथ बैठक की गई। बैठक में उप जिलाधिकारी ने कहा कि फुटपाथ पर अवैध निर्माण पर पक्की दुकानें बना ली गई है तथा नगर क्षेत्र में प्रमुख मार्गो पर अतिक्रमण के कारण जाम की समस्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। जाम की समस्या को दूर करने के लिए सड़क पटरियों पर अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया जाएगा। बैठक में व्यापार मंडल एवं सभासद गण की सहमति से यह निर्णय लिया गया कि समस्त व्यापारी गण जो सड़क पटरी पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर अपना व्यापार करते हैं, वह दो दिवस के अंदर अपना अतिक्रमण स्वयं हटा लें, अन्यथा दो दिवस के बाद नगर पालिका प्रशासन द्वारा पुलिस बल के साथ अवैध अतिक्रमण हटाने हेतु अभियान प्रारंभ कर दिया जाएगा। अवैध अतिक्रमण हटाने पर जो भी नुकसान होगा अतिक्रमणकारी उसके स्वयं जिम्मेदार होंगे।

बैठक में अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका उतरौला, नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता व अन्य पदाधिकारी, सभासद दीनदयाल मोदनवाल, नीरज गुप्ता, फरींद्र गुप्ता, मजीबुल्ला, राजकुमार कौशल,नवीन जयसवाल व पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
असग़र अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने