*उतरौला पुलिस टीम द्वारा भारी मात्रा में गोवंश का मीट तथा काटने के उपकरण सहित तीन अभियुक्तो को किया गिरफ्तार*
उतरौला(बलरामुर) कोतवाली उतरौला क्षेत्र के ग्राम पाला पाली हाशमी स्कूल के पीछे सोमवार को थाना उतरौला पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर कि बदमाशों द्वारा गोवंश पशु का मीट लेकर जा रहे है। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त (1) अकबर पुत्र मुन्नू उर्फ़ कट्टे निवासी ग्राम कायमजोत थाना उतरौला जनपद बलरामपुर (2) मतीन पुत्र सत्तार उम्र 58 वर्ष (3) कवनेन पुत्र मतीन निवासी मोहल्ला गांधीनगर थाना उतरौला को मौके से गिरफ्तार किया गया है जिनसे गहनता से पूछताछ करने पर बताया गया कि द्वारा घटना में तीन और व्यक्ति गुल्लू पुत्र छोटी निवासी ग्राम छींटजोत थाना उतरौला जनपद बलरामपुर, मोनू पुत्र बहाव उम्र 22 वर्ष एवं एवं परवेज पुत्र बहाव निवासीगण ग्राम रजया हरनीडीह थाना उतरौला जनपद बलरामपुर भी सम्मिलित थे जो पुलिस को देखकर मौका पाकर मौके से भाग गये है,प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि घटना के संबंध में वादी मुकदमा उ0नि0 रामनरायन थाना कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर की फर्द बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0:-143/2022 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम, 429 आईपीसी थाना कोतवाली उतरौला बलरामपुर, पंजीकृत किया गया।
असग़र अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know