जौनपुर/ खुटहन:- कार्यमुक्ति के बाद शिक्षको का और बढ़ जाता है दायित्व- बेसिक शिक्षा अधिकारी
खुटहन। जौनपुर:- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डाक्टर गोरखनाथ पटेल ने कहा कि शिक्षक कभी कार्यमुक्त नहीं होता। विद्यालय से कार्यमुक्ति के बाद उसका दायित्व पठन पाठन का वातावरण बनाए रखने के अलावा समाज को सही दिशा में ले जाने के प्रति और बढ़ जाता है। उक्त बातें उन्होंने शनिवार को ग्राम विकास इन्टर कालेज में आयोजित अवकाश प्राप्त शिक्षको के बिदाई समारोह व स्थानांतरित खंड शिक्षा अधिकारी को धार्मिक पुस्तक व अंगवस्त्रम् देकर सम्मानित करने के दौरान कहीं। डॉक्टर पटेल ने कहा कि एक आदर्श शिक्षक समाज का दर्पण होता है। वह वास्तविकता से लोगों को परिचित कराते हुए उन्हें सही राह पर चलने को प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि हमारे देश में आदि काल से ही आश्रम पद्धति के द्वारा छात्रों को शिक्षित किया जाता रहा है। उस समय छात्रों को किताबी ज्ञान के साथ साथ संस्कारो पर अधिक जोर दिए जाते थे। वर्तमान परिवेश में उक्त के अलावा तकनीकी ज्ञान भी पाठचर्या में शामिल कर लिया गया है। जिससे शिक्षकों की जिम्मेदारियां और बढ़ गई है। बीएसए ने सभी अवकाश प्राप्त 15 शिक्षको को अंगवस्त्र, धार्मिक पुस्तकें और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। वर्षो से यहां तैनात रहे बीईओ अरुण यादव का गैर जनपद स्थानांतरण हो जाने के बाद उन्हें भी समारोह में बुलाकर बेहतर कार्य के लिए अभिनंदन किया गया। इस मौके पर शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष राजकुमार यादव, अन्नपूर्णा उपाध्याय, शशिकांत यादव, मेवालाल यादव, सुबाष चंद्र यादव, प्रमोद कुमार, हीरालाल, आलोक, अजीत, अरविंद, हीरालाल, सुशीला, सीमा आदि मौजूद रहीं। अध्यक्षता प्रबंधक रमेश यादव तथा संचालन सुभाष उपाध्याय ने किया। खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार वैश्य ने आगतो के प्रति आभार प्रकट किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know