*संतोष कुमार श्रीवास्तव, अयोध्या विधानसभा रिपोर्टर*
अयोध्या :
न्यायालय पर सबको भरोसा - पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय
बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय मंगलवार को भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या पहुंचे। जहां उन्होंने रामजन्मभूमि गये और रामलला का दर्शन किया और हनुमानगढ़ी पहुंच कर बजरंगबली के दरबार में दर्शन कर पूजन अर्चन किया । इस दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए पूर्व डीजीपी ने ज्ञानवापी मुद्दे पर कहा कि ज्ञानवापी का जो साक्ष्य आ रहे हैं, उनकी समीक्षा कोर्ट कर रहा है। हिदुओं और मुस्लिमों की भी इस मामले पर नजर है। न्यायालय पर सबको भरोसा करना चाहिए, जो आदेश आए उसका पालन करना चाहिए। इस मामले में एआइएमआइएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के रुख से असहमत पांडेय ने कहा, ओवैसी के बयान से मुस्लिमों का कल्याण नहीं होता है। सोच समझ कर साक्ष्य के आधार पर ओवैसी को बयान देना चाहिए। पूर्व डीजीपी ने अयोध्या प्रवास के दौरान राजघाट स्थित प्रियाप्रीतमकुंज की महंती समारोह में भी भाग लिया ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know