ग्रामपंचायत मथुरा में पीडब्ल्यूडी की सड़क पर जलभराव की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
(जलभराव की विकट समस्या से ग्रामीणों का जनजीवन अस्त-व्यस्त, सड़क मरम्मत शीघ्र कराने की लोगों ने की मांग) 


गोण्डा। जनपद के विकासखंड कटरा बाजार अन्तर्गत ग्राम पंचायत मथुरा में गांव को जोड़ने वाली लोक निर्माण विभाग की बनी सड़क जलभराव से डूब गई है। मानसून से पहले हुई बरसात में सड़क का यह हाल हो गया है तो बरसात में क्या हालत होगी इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है। गांव में जलभराव की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए शीघ्र ही सड़क मरम्मत की मांग की है।विदित हो कि पिछले वर्ष भी बरसात के मौसम में सड़क पर काफी जलभराव को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त था, जिसको लेकर समाचार पत्र व इलेक्ट्रानिक टीवी चैनल पर इस खबर को प्रमुखता से चलाया गया था लेकिन प्रशासन की नींद नहीं टूटी। बताते चलें कि इस जलभराव की विकट समस्या से ग्रामीणों का जनजीवन काफी अस्त-व्यस्त हो जाता है।नारायणपुर मथुरा संपर्क मार्ग भी जगह जगह पर काफी टूटा फूटा है जिससे मार्ग पर राहगीरों का चलना काफी दूभर है। वहीं करीब एक वर्ष बीत जाने के बावजूद विभाग सड़क की मरम्मत नहीं करा रहा है। पीडब्ल्यूडी के जेई उपेंद्र सिंह ने बताया कि 5 वर्ष पहले सड़क बनी थी। सड़क की मरम्मत के लिए प्रशासन को प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। विरोध प्रदर्शन में ग्रामीण प्रताप नारायण,राम सिंह, जय सिंह, दिनेश सिंह,सूर्य प्रकाश सिंह, रामजस,मुकेश कुमार निषाद,कृष्ण प्रताप,जगदीश सिंह तुलसीराम राव सहित अनेकों ग्रामीण मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने