अनाथ बच्चियों का हुआ सामूहिक विवाह
गिरजा शंकर गुप्ता/ब्यूरों
अंबेडकरनगर। सामाजिक संस्था सहयोग फाउंडेशन के तत्वावधान में सोमवार को सामूहिक विवाह का आयोजन हुआ। नगर के मंगलम मैरिज हाल में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 14 जोड़े एक-दूजे के हो गए।नव दंपती को इस दौरान जीवनोपयोगी सामान भी उपहार के रूप में दिया गया। कार्यक्रम के दौरान जलपान व भोजन की भी व्यवस्था की गई थी।
सामाजिक संस्था सहयोग फाउंडेशन के अध्यक्ष आशुतोष सिंह ने बताया कि सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 14 जोडे़ एक-दूसरे के हुए। एक ही पंडाल के नीचे अलग-अलग 14 हवन कुंड बनाए गए थे। प्रत्येक कुंड पर मौजूद आचार्यों द्वारा मंत्रोच्चार के बीच जोड़ों ने सात फेरे लगाए। इससे पहले युवक-युवतियों ने एक-दूसरे को वर माला पहनाई। गणमान्य लोगों ने नवदंपतियों को आशीर्वाद दिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे सप्रिय गोयल, राजकुमार सोनी, सुशील कुमार, आदित्य गोयल, रंजीत अग्रहरि, पंकज सिंह ने बताया कि नव दंपतियों को जीवनोपयोगी सामान भी इस दौरान दिए गए। विवाह के बाद जलपान व भोजन की भी व्यवस्था की गई थी। नव दंपतियों को आशीर्वाद देने के लिए उर्मिला सुमन द फाउंडेशन की अध्यक्ष रीता प्रकाश मणिकर्णिका, सामाजिक कार्यकर्ता संध्या सिंह, राजन सुमन, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि कमर हयात, व्यापार मंडल अध्यक्ष मनु मिश्र, नगर अध्यक्ष कृष्णकुमार कसौधन, भाजपा नेता रजनीश सिंह, राजेश सिंह, सीडीपीओ बलराम सिंह आदि मौजूद रहे।
एक-दूजे के हुए यह जोड़े
अर्पिता-सुरेंद्र, करिश्मा-गुलशन, अस्मिता व अवधेश, शशिकला व संतोष, पूर्णिमा व सनी, निशा व संगम, पूजा व रजत, रागिनी-पंकज, ममता व शशि कपूर, संजू-राकेश, रोली व मनोज, सीमा व अमरजीत, कंचन-प्रवीण, नेहा- विशाल वैवाहिक बंधन में बंधे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know